बोड़ला : नगर पंचायत पार्षद हेतु क्षेत्र क्रमांक 13 से युवा प्रत्याशी संजू बंजारे की मजबूत दावेदारी
परिवर्तन लाने के लिए, आपका विश्वास चाहिए

- बोड़ला : नगर पंचायत पार्षद हेतु क्षेत्र क्रमांक 13 से युवा प्रत्याशी संजू बंजारे की मजबूत दावेदारी..
. हौसले है बुलंद,
बस आपका साथ चाहिए,
. परिवर्तन लाने के लिए, आपका विश्वास चाहिए
भावी नगर पंचायत पार्षद वार्ड क्रमांक 13 से
संघर्षशील,
कर्मठ ,शिक्षित व सहज मिलनसार योग्य युवा . प्रत्याशी
दिल के साफ युवा मन के दाई ददा भाई बहनी मन के साथी ,
सबके दुःख सुख में सब के साथ
चाहे दिन हो चाहे रात,
वार्ड के सर्वागीण विकास हेतु सदैव तत्पर वादा नहीं, विकास होगा एक कदम विकास की ओर
वार्ड को विकास की नयी दिशा
की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध
नगर पंचायत पार्षद पद हेतु
जुझारू, कर्मठ,सेवाभावी शिक्षित एवं
मिलनसार प्रत्याशी संजू बंजारे
कवर्धा बोड़ला :- नगर पंचायत पार्षद क्षेत्र क्रमांक 13 से युवा प्रत्याशी संजू बंजारे की मजबूत दावेदारी है.
आगामी चुनाव को देखते हुए इस क्षेत्र क्रमांक में इन्हीं इन्हीं की चर्चा चारों ओर हो रही है. गांव के हर गली मोहल्ले में संजू बंजारे छाए हुए है
जिनके भी मुंह से सुनोगे तो संजू की ही चर्चा होती है क्योंकि संजू सबके साथ मिलजुलकर रहता है सुख दुःख में साथ खड़ा रहता है .बड़ों का आदर सम्मान करता है .उनके साथ ही
अगर जनता जनार्दन एक बार मौका देती है तो अपने छेत्र में विकाश की गंगा बहा सकते है. ऐसे ऊर्जावान ,कार्यशील , सक्रिय, नेतृत्व करता युवा नेता है .ऐसा होनहार युवा प्रत्याशी को चुनना छेत्र के लिए सौभाग्य की बात होगी।