Big Breaking कवर्धाकवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़पंडरियामध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़

पंडरिया : ईएमटी की सूझबूझ से 108 में गुंजी किलकारी, महिला ने दिया स्वस्थ बेटी को जन्म

कवर्धा : ईएमटी की सूझबूझ से 108 में गुंजी किलकारी, महिला ने दिया स्वस्थ बेटी को जन्म

108 टीम ने अपनी सूझबूझ से गर्भवती महिला का एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। माँ और बेटी दोनों स्वस्थ हैं। पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम सागउनाडीह निवासी गर्भवती महिला का 108 की तत्परता और ईएमटी की सूझबूझ से एम्बुलेंस में किलकारी गूँजी।

जानकारी के अनुसार ग्राम सैगोनाडीह निवासी गर्भवती महिला सीमा भास्कर उम्र 38 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने सीएचसी पंडरिया में भर्ती कराया था, किंतु केस क्रिटिकल होने पर डॉक्टर द्वारा गर्भवती महिला को हायर सेंटर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया और इसकी सूचना 108 को दी।

सूचना मिलते ही पायलट  धनसिंह जांगड़े एवं ईएमटी विनोद जायसवाल तुरन्त गर्भवती महिला को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए। इस दौरान कवर्धा से 12 किलोमीटर पहले पोड़ी के पास गर्भवती महिला को तेज  प्रसव पीड़ा होने लगी। ईएमटी विनोद ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए सर्वप्रथम ईआरसीपी के माध्यम से डॉक्टर को वस्तुस्थिति से अवगत कराया और उनके सलाहनुसार परिजनों से बात कर गर्भवती महिला की स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया। सर्वप्रथम एम्बुलेंस को सुरक्षित खड़ी कर प्रसव प्रक्रिया प्रारंभ की।

कुछ ही क्षणों पश्चात एम्बुलेंस में बच्ची की किलकारी गूंजने लगी। सुनीता ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। इसके पश्चात माँ बेटे को जिला अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। सुरक्षित प्रसव के लिए परिजनों ने 108 टीम को धन्यवाद दिया।

Deepesh Jangde

Editor In Chife - 8103271374 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!