
अनियंत्रित होकर महानदी में हाईवा घुसा
अम्लेश्वर। लगभग 11:55 बजे एक ट्रक हाईवा अमलेशवर से रायपुर की तरफ जा रही थी जो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
हाईवे जैसे ही नदी में घुसी उसके तत्काल बाद आसपास के लोग जमा हो गए। अमलेश्वर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच चुकी है अम्लेश्वर पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर भी घटना की जानकारी ले रहे हैं। लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है और पुल पर हल्की जाम की स्थिति बनी हुई है हाईवा किस प्रकार से अंदर घुसी इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। अमलेश्वर पुलिस मौके पर मौजूद है और अपनी कार्रवाई कर रही है।