पंडरिया : जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 से कमल सिंद्राम की मजबूत दावेदारी…

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 से कमल सिंद्राम की मजबूत दावेदारी…
पंडरिया : आगामी चुनाव को देखते हुए जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 से युवा प्रत्याशी कमल सिंद्राम ( ग्राम – लिम्हईपुर) प्रबल दावेदार है .इस क्षेत्र क्रमांक 04 में जनता के बीच चारों तरफ इन्हीं की चर्चा हो रही है .क्योंकि सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ राजनीतिक पकड़ भी मजबूत है हमेशा समाज के हित की बात रखते है सबके साथ हिल मिलकर रहते है लोगो की समस्याओं के समाधान के लिए दिन रात हमेशा तत्पर रहते है उनकी कार्यशैली,सक्रियता ने जनपद पंचायत क्षेत्र में एक लोकप्रिय युवा नेता के रूप में उनकी पहचान बनाई है.
उनकी लगातार सक्रियता और जनसेवा के प्रति समर्पण ने उनकी दावेदारी को सबसे मजबूत और प्रबल बना दिया है .कमल सिंद्राम की दावेदारी से जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 में जनता और युवाओं में भारी उत्साह का माहौल है . क्षेत्र वाशियो का मानना है कि उनका नेतृत्व जनपद पंचायत क्षेत्र के विकाश और समृद्धि के लिए बेहतर साबित होगी . चुनाव माहौल में कमलकमल सिंद्राम को लेकर उनकी जनपद पंचायत छेत्र में चर्चा और प्रशंसा तेज हो गई है ।