छत्तीसगढ़न्यूज़

छत्तीसगढ़ : वनांचल क्षेत्र ग्राम बहनाखोदरा के मोहन सिंह धुर्वे का राष्ट्रीय स्तरिय खो-खो प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में हुआ चयन

छत्तीसगढ़ : वनांचल क्षेत्र ग्राम बहनाखोदरा के मोहन सिंह धुर्वे का राष्ट्रीय स्तरिय खो-खो प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में हुआ चयन।

वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत बहनाखोदरा के मोहन सिंह धुर्वे जो की एकलव्य खेल अकादमी बोड़ला के कोच हैं एवं वर्तमान में आदिवासी बालक छात्रावास बोड़ला के प्रभारी अधीक्षक के रूप मे कार्यरत है। जिनका चयन राष्ट्रीय स्तरिय खो-खो प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में हुआ है। ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता दिनांक 31 मार्च 2025 से 4 अप्रैल 2025 तक पूरी ( ओड़िसा) मे संचालित हो रही है जिसमें एकलव्य खेल अकादमी बोड़ला के कोच मोहन धुर्वे अंपायर की भूमिका निभा रहे है।
जनवरी 2024 में छत्तीसगढ़ जूनियर बालिका खो-खो टीम ने मोहन धुर्वे के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर खो-खो प्रतियोगिता जयपुर, राजस्थान में कास्य पदक ( तीसरा स्थान ) प्राप्त किया था। जिसके लिए माननीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी ने प्रशंसा करते हुए पीठ थपथपाई। एवं एकलव्य खेल अकादमी बोड़ला के संरक्षक श्री विदेशी राम धुर्वे, सह संरक्षक श्री रामकिंकर वर्मा, अध्यक्ष श्री विजय पाटिल, उपाध्यक्ष श्री गौतम गुप्ता, सचिव एवं हॉकी कोच श्री ब्रिजेश चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष श्री सगनू धुर्वे तथा अकादमी के अन्य सदस्यों ने बधाई दी।

Deepesh Jangde

Editor In Chife - 8103271374 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!