ग्राम बैजलपुर में एक व्यक्ति ने आम के पेड़ में गमछे से फांसी लगाकर किया आत्महत्या जांच जुटी पुलिस

ग्राम बैजलपुर में एक व्यक्ति ने आम के पेड़ में गमछे से फांसी लगाकर किया आत्महत्या जांच जुटी पुलिस
मामला पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बैजलपुर का है। जहां बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे के आसपास प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक मुकेश साहू पिता बिहारी साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बैजलपुर थाना पिपरिया जो कि ग्राम के ही आम के बगीचे पर आम के पेड़ पर गले में गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया है। आम का बगीचा मचकुनदा नदी के किनारे पर है जिसे नदी जाने वाले लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी सहित 3 बच्चे है। तथा मृतक आदतन शराबी था , कल शाम मृतक ग्राम में लक्ष्मी विसर्जन पर नाच कूदा भी किया था उसके बाद देर रात आत्महत्या किया होगा फिरहाल शव को पिपरिया पुलिस अपने कब्जे में ले लिया गया है और पंचनामा कर पोस्टमार्डम हेतु जिला अस्पताल भेज दी है और मामले को लेकर जांच में जुट गए हैं।