कवर्धा : PM श्री सेजेस बोड़ला में मेगा टिंकरिंग डे का हुआ आयोजन
Tn24networkcg

PM श्री सेजेस बोड़ला में मेगा टिंकरिंग डे का हुआ आयोजन
कबीरधाम जिला अंतर्गत पीएम श्री सेजेस बोड़ला के अटल टिंकरिंग लैब में 12 अगस्त को मेगा टिंकरिंग डे का आयोजन हुआ ।नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के निर्देशानुसार सुबह 10:00 बजे से 11:00 तक देश भर में जूम प्लेटफार्म पर टिंकरिंग डे मनाया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में समस्या समाधान रचनात्मक एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देकर नए-नए इनोवेशन का प्रोजेक्ट तैयार करना है। इस मेगा टिकरिंग डे पर विद्यालय के 30 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं इनोवेशन के तहत कम लागत एवं कबाड़ से जुगाड़ कर वैक्यूम क्लीनर का निर्माण करना सीखा। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य अश्वनी सोनी प्रभारी ,रवि वर्मा उपस्थित रहे। प्राचार्य श्री सोनी ने बताया कि अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थी नए-नए समस्या मुलक नवाचार आधारित प्रोजेक्ट तैयार करना सीख रहे हैं। इसी का परिणाम है कि समय-समय पर आयोजित होने वाली विज्ञान प्रदर्शनियों में भी वे विद्यालयों का प्रतिनिधित्व राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कर रहे हैं। साथ ही यह भी कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना परचम लहराएगा।