रायपुर

रायपुर : पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिये मिट्टी से ही बने छोटी प्रतिमा ही स्थापित करें , छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति की लोगो से अपील

Tn24networkcg

रायपुर – – छ.ग. पर्यावरण मित्र समिति ने लोगों से आगामी गणेश उत्सव पक्ष में मूर्ति स्थापित करने के लिए मिट्टी से ही बने छोटी प्रतिमा रखने के लिए लोगों से अपील किया है, क्योंकि मिट्टी से बने प्रतिमा पर्यावरण संरक्षण के बहुत ही अनुकूल होता है जो विसर्जन पश्चात जल को बहुत कम प्रदूषित करता हैं , वही दूसरी तरफ प्लास्टर ऑफ पेरिस , पुट्टी , सीमेंट से बने मूर्ति विसर्जन पश्चात हमारे पर्यावरण के अनुकूल नहीं होता है और जल को बहुत ज्यादा प्रदूषित करता है साथ ही हमे मिट्टी से बने प्रतिमा को भी हमें प्राकृतिक रंगों से ही रंगने का प्रयास करना चाहिए जिससे कि हम विसर्जन पश्चात जल प्रदूषण को कम कर सके और जल में रहने वाले हमारे जलीय जीव जंतु मित्र कीट को भी कोई नुकसान न पहुँचे जो कि हमारे पर्यावरण चक्र का प्राकृतिक रूप से भी संतुलन बनी रहें ।
रासायनिक रंगो व केमिकल युक्त रंगो से बनी मूर्तिया विसर्जन पश्चात हमारे तालाब ,नदियों के जल को प्रदूषित कर उसमें रहने वाले छोटे छोटे जलीय जीव जंतु साँप ,मेढक ,जोक ,केकडे ,मछलियाँ को नुकसान पहुँचाते हैं ,उनकी मृत्यु तक भी हो जाता हैं ,वहीं दूसरी तरफ जल के प्रदूषित होने से उसी पानी को पीने से पक्षी ,जानवर ,एवँ मनुष्यों के स्वास्थ्य के लिये भी हानिकारक हैं , इसलिये हम सब को मिट्टी से व प्राकृतिक रंगो से रंगे हुये छोटी मूर्तियों का ही स्थापना की जानी चाहियें ,
वहीं छोटी मूर्तियाँ रखने से विसर्जन के समय भी सुविधा होता हैं , छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति पिछले कई वर्षो से मिट्टी से बनी छोटी प्रतिमा रखते आ रहें हैं ,जिसकी ऊँचाई 2 से 3 इंच की ही होती हैं , समिति की सोच हैं कि मूर्ति छोटी हो व श्रद्धा हमेशा ही बडी होनी चाहिये ।
छ.ग. पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ अश्वनी साहू ,वरिष्ठ सलाहकार ललित बिजोरा ,महामंत्री कौशल वर्मा ,संगठन प्रभारी गीता लाल साहू , सचिव संजू साहू ,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रभु यादव, सोहन साहू ,कोमल वर्मा ,गोपी साहू, सोनू साहू, कुणाल साहू दिव्यांश बिजोरा ,धर्मेंद्र सोनवानी ,कुलदीप धीवर, देव नारायण चन्द्राकर ,कमलेश साहू ने बताया कि लोगों को हमारे इस अभियान के तहत जरूर ही गंभीरता पूर्वक विचार कर जुडना चाहिए स्वच्छ पर्यावरण हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनता हैं ,और हमारा यह जन जागरण अभियान सतत ही जारी रहेगा ,समिति के सदस्यो का कहना हैं कि समिति द्वारा चलाये जा रहें जन जागरण अभियान का अंचलो में व्यापक प्रभाव देखने को मिलता हैं ।

Deepesh Jangde

Editor In Chife - 8103271374 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!