PG कॉलेज के विद्यार्थियों की अब तक कोई सुनवाई नहीं ABVP कार्यकर्ताओं का कलेक्टर कार्यालय में 4 घंटे तक प्रदर्शन करते रहे।

पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों की अब तक कोई सुनवाई नहीं एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कलेक्टर कार्यालय में 4 घंटे तक प्रदर्शन करते रहे।
विगत कुछ दिनों से पीजी कॉलेज कवर्धा सुखिया बनाई हुई है 50 लाख से अधिक राशि गबन होने का मामला सुनने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तुरंत पीजी कॉलेज का घेराव किया गया था। 1 हफ्ते के अंतिम अल्टीमेटम के बाद बात भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर कार्रवाई और जैन भागीदारी राशि की रिकवरी को लेकर कल 4 घंटे तक का कलेक्टर परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदेश सहमंत्री तुषार चंद्रवंशी ने कहा कि आखिर का शिक्षा व्यवस्था पर शासन की नजर है ना प्रशासन की नजर है।खुले तौर पर शिक्षा में विद्यार्थियों का पैसा गबन किया जा रहा है। ना कोई सुनवाई होती है ना कोई कार्रवाई होती है आखिरकार प्रशासन अपनी नाकामी को छुपाने की वजह क्या है। विगत दो माह से जनभागीदारी के मत से लगे अतिथि प्राध्यापक और चपरासी का वेतन नहीं मिल पाने से, महाविद्यालय नहीं आ रहे हैं
जिस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ रहा है। वैसे ही चला रहा तो विद्यार्थी परिषद माननीय मुख्यमंत्री जी के पास इस विषय को लेकर जाएगा और विद्यार्थियों की हक आवाज बुलंद करेंगे।प्रदेश सहमंत्री तुषार चंद्रवंशी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य तुलसी यादव , नगरमंत्री गजाधर वर्मा , खेमलाल साहु, वेदांत चौहान, अजय साहु, रूपेश भट, मनीष यादव, उदय तिवारी, विनय साहू , मानस मिश्रा, गोपाल , अजय, रामकिशन, रामू, खुशबू, खुशी और अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।