बोड़ला

बोड़ला विकास खंड मे शिक्षा व्यवस्था की देख रेख करने वाले ही कर्मचारी कार्यालय से गायब।

Editor in Chife : दीपेश जांगड़े 

बोड़ला विकास खण्ड मुख्यालय का मामला।

बोड़ला – विकास खंड बोड़ला मे शिक्षा व्यवस्था बदहाल नजर आ रही है! खंड शिक्षा अधिकारी की लचर प्रशासनिक कमजोरी के चलते शालाओं मे शिक्षा व्यवस्था स्तरहीन नजर आती है हालात ऐसा है की विकास खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय मे ही वहाँ पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी समय मे कार्यालय नहीं आ रहे है 19 नवम्बर 2024 को 11.27 बजे के बाद भी कार्यालय सुना नजर आ रहा था वहाँ निर्धारित समय मे कोई कर्मचारी नजर ही नहीं आ रहे है जिसका कारण बोड़ला मे पदस्थ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी है यदि कार्यालय के निर्धारित समय मे अधिकारी ही अपने कार्यालय मे नहीं रहेंगे तो अन्य कर्मचारी भी बेलगाम होंगे विकास खंड के शालाओं मे भी कमोवेश यही स्थिति बनी हुई है शालाओं मे पदस्थ अनेक शिक्षक शाला समय के बाद भी बोड़ला घूमते नजर आते है अथवा शाला समय के एक दो घंटे के बाद भी अपनी शालाओं की ओर जाते नजर आते है वही माध्यन्ह भोजन के बाद अनेक शालाए शिक्षक विहीन ही जाती है शाला समय के पूर्व ही अनेक शालाओं के शिक्षक अपने घरों को लौट आते है सबसे ज्यादा स्थिति दूरस्थ वनाँचल की शालाओं का है! जहाँ शिक्षक माध्यन भोजन चलाने वालों अथवा एकाध शिक्षक के भरोसे चलती नजर आ रही है जिन शालाओं मे एक से ज्यादा शिक्षक है पारी – पारी से शिक्षक नदारद रहते है! बिना तारीख का छुट्टी आवेदन रखा रहता है!किसी जांच के समय तारीख डालकर आवेदन प्रस्तुत कर दिया जाता है इस प्रकार से शालाओं मे अधिकारी की लचर प्रशासनिक कमजोरी के चलते शिक्षा व्यवस्था बदहल नजर आती है!

Deepesh Jangde

Editor In Chife - 8103271374 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!