
अमलेश्वर नगर पालिका ने खोदा जानलेवा गड्ढा
अमलेश्वर नगर पालिका क्षेत्र अमलेश्वर डीह बस्ती जो पाटन रोड मुख्य मार्ग है रोजाना यहाँ से हजारो वाहन का आवाजाही होती है लेकिन यही मार्ग पर बीते 15 से 20 हो गई लेकिन अब तक निर्माण कार्य चालू नहीं हो पाया है खाना पूर्ति के लिए पहले एक हाईवा रेती फिर गिट्टी गिराया गया है लेकिन सवाल यह है कि बारिश के दिनों में ऐसा लापरवाही क्यो गड्ढा इतना गहरा है उसमे पानी भर गया है पानी इतना है की इंसान के साथ साथ जानवरो के लिए बड़ी खतरा बना हुआ है डर तो इस बात की यह से स्कूली बच्चे पैदल जाते हुए दिखे बारिश का दिन है थोड़े से पानी गिरने से ही मिट्टी होने के कारण कीचड़ हो जाता है जिससे चलते समय गिरने की संभावना है लेकिन लगता है पालिका दुर्घटना होने की इंतजार में है आखिर इसका ज़िम्मेदार कौन क्या 8 और 9 वार्ड के पार्षद या पालिका अध्यक्ष या फिर पालिका अधिकारी लगता है ये सब तो अपने में मस्त है लेकिन जानता त्रस्त है