गौरेला पेंड्रा :जनदर्शन में मिले 19 आवेदन : कलेक्टर ने त्वरित निराकृत करने अधिकारियों को दिए निर्देश

गौरेला पेंड्रा :जनदर्शन में मिले 19 आवेदन : कलेक्टर ने त्वरित निराकृत करने अधिकारियों को दिए निर्देश
रिपोर्ट : प्रमोद कुमार सोनवानी,
गौरेला पेंड्रा। कलेक्टर जनदर्शन में आज 19 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जनदर्शन में आए लोगों की समस्याएं सुनीं, उनके आवेदनों का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को जांच एवं परीक्षण कर त्वरित निराकृत करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों में आवास, बकाया राशि दिलाने, भूमि अधिग्रहण का मुआवजा दिलाने, खाता होल्ड करवाने, अवैध कब्जा हटाने, सहायता राशि दिलाने, राशन कार्ड, सीमांकन, नक्शा बटांकन आदि से संबंधित आवेदन शामिल हैं। कलेक्टर ने आवास की मांग से संबंधित आवेदन पर संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिस हितग्राही के नाम पर आवास स्वीकृत है और उनका मृत्यु हो गया है, तो उनके नामिनि को खाता ट्रांसफर करने के लिए आवश्यक दस्तावेज लेकर आवास स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्रवाई करने कहा।