छत्तीसगढ़न्यूज़मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

खाद्य विभाग और मंडी की संयुक्त टीम ने 82 क्विंटल अवैध धान जप्त किया..

खाद्य विभाग और मंडी की संयुक्त टीम ने 82 क्विंटल अवैध धान जप्त किया..

Editor in Chife – दीपेश जांगड़े

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 28 नवंबर 2024/ अवैध धान भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में गुरुवार को ग्राम सोनबला थाना डोंगरीपाली विकासखंड बरमकेला के व्यापारी नरेश सिदार के गोदाम से 205 बोरी (वजन 82.00) क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारण पाए जाने के कारण खाद्य विभाग एवं मंडी बोर्ड के संयुक्त जांच दल के अधिकारियों द्वारा मंडी अधिनियम के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई। जांच दल में खाद्य निरीक्षक तरुण कुमार नायक, मंडी सचिव चेतन जायसवाल एवं मंडी उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद नंदे शामिल थे।

Deepesh Jangde

Editor In Chife - 8103271374 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!