Uncategorized

कवर्धा पुलिस ने गुम हुए 110 नग मोबाइल फोन को तलाश करा वास्तविक मोबाइल स्वामी को किया गया वितरण ।

 Editor in chief –  दीपेश जांगड़े {कवर्ध}
[Tn] Today News24 network chhattisgarh 
 
04 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार 
समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें..मो. 8103271374

 पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा जिले वासियों के गुम 110/नग मोबाइल फोन कीमती (15.लाख) रूपये का पता तलाश करा वास्तविक मोबाइल स्वामी को किया गया वितरण

______________________________________________

गुम मोबाइल को वापस पाकर वास्तविक मोबाइल स्वामियों के द्वारा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक एवं टीम के कार्यों की जमकर की गई सराहना।

मोबाइल गुम होने की कंप्लेंट थाने तथा WWW.CEIR.GOV.IN पर जाकर CEIR PORTAl के माध्यम से BLOCK STOLEN/LOST MOBILE पर आवश्यक जानकारी अपलोड कर मोबाइल गुम की कंप्लेंट घर बैठे ऑनलाइन करा सकते हैं दर्ज।

______________________________________________

गुम मोबाइल फोन का पता तलाश कर पुलिस टीम करेगी मोबाइल फोन के वास्तविक स्वामी को प्रदान।

कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री भूषण एक्का के मार्गदर्शन में आज दिनांक-03.10.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुम मोबाइल फोन के वास्तविक मोबाइल फोन के स्वामी को मोबाइल फोन का पता तलाश कर वितरण किया गया।

जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर लंबित गुम मोबाईल आवेदनों का निराकरण कर उनके स्वामियों को वापस दिलाये जाने हेतु विशेष अभियान चलाये जाने सायबर सेल प्रभारी को निर्देशित किया गया था। जिस पर सायबर सेल प्रभारी द्वारा अपने टीम को पूर्व के लंबित गुम मोबाईल के आवेदन तथा दूरसंचार विभाग द्वारा जारी किये गये, सीआईईआर पोर्टल से प्राप्त आवेदनों में से वर्तमान में कुल 110/ नग विभिन्न कंपनियों के एंड्राईड मोबाईल फोन कीमती करीबन् 15.लाख रूपये को जिला एवं आसपास के क्षेत्रों से बरामद किया गया। उक्त मोबाईल फोन को उनके वास्तविक स्वामी को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री भूषण एक्का के द्वारा प्रदान किया गया। 

______________________________________________

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के कुशल निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी सहायक उप. निरीक्षक श्री चंद्रकांत तिवारी एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय भूमिका रहा। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा मोबाइल फोन के गुम होने पर बिना घबराए नजदीकी थाने में कंप्लेंट करने तथा WWW.CEIR.GOV.IN के PORTAL पर जाकर CEIR SERVICER के माध्यम से BLOCK STOLEN/LOST MOBILE पर आवश्यक जानकारी अपलोड कर मोबाइल गुम होने की कंप्लेंट आसानी से करा सकते हैं, कहा गया साथ ही गुम मोबाइल फोन के मिलने पर पुलिस टीम के द्वारा संबंधित मोबाइल के वास्तविक स्वामी को प्रदान किया जाता है कहते हुए सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी उपस्थित जनो को दिया गया।

Deepesh Jangde

Editor In Chife - 8103271374 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!