कवर्धा : जिले के बोड़ला ब्लॉक ग्राम खरिया में 75 वां 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।.
कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक ग्राम खरिया में 75 वां 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।.
. Editor in chife – Dipesh jangde
. (Tn) Today News24 network chhattisgarh
कवर्धा : एडिटर इन चिफ – दीपेश जांगड़े मो. 8103271374
आपको बता दे की आज दिनांक 26 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को 75 वां गणतंत्र दिवस कवर्धा जिले के बोड़ला ब्लॉक शा. प्राथमिक/ माध्यमिक शाला खरिया में बड़े ही उत्सव पूर्वक मनाया गया।.
इस बिच शा.प्राथमिक/माध्यमिक शाला परिवार खरिया के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा रिकॉर्डिंग डॉस की भी प्रस्तुति दी गई।. इस एतिहासिक पल को और मनोरंजन देने के लिए पहुंचे, शा. माध्यमिक शाला बोड़ला के बच्चे।. और बच्चों के द्वारा प्यारे – प्यारे रिकॉर्डिंग डॉस की प्रस्तुति दिया गया।
इस बिच उपस्थित रहे।. फुलबतिया धुर्वे (सरपंच व सरपंच प्रति धनसिंह धुर्वे ग्राम पंचायत खरिया) दसरथ साहू (उपसरपंच) , कलाराम अनंत (पंच) , मनेश बंजारे (पंच) भुनेश्वर जांगड़े (पंच) व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।.