Uncategorized

कवर्धा : स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह।.

 स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह।.

मुख्य अतिथि रहे सांसद संतोष पाण्डेय

Editor in Chife 

दीपेश जांगड़े कवर्धा 

कवर्धा : आपको बता दे की दिनांक 22 फरवरी 2024 दिन गुरूवार को जिले के बोड़ला ब्लॉक बांधाटोला में स्थित स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय कॉलेज में रखा गया। 

वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम। कार्यक्रम का अध्यक्षता महाविद्यालय बोड़ला के प्राचार्य आर. के. पाठक द्वारा किया गया।. 

सबसे पहले स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर माला अर्पित कर व इस कार्यक्रम को आगे बड़ाने से पहले मां सरस्वती की पुजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बड़ाया गया। 

इसके प्रश्चात मा. मुख्य अतिथि सांसद संतोष पाण्डेय के हांथो से पुरस्कार वितरण किया गया। 

इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के छात्र छात्राओं नें सांस्कृतिक गीतो व रिकॉर्डिंग डॉस जैसे सुवा , ददरिया , व महाविद्यालय बोड़ला के लोक कलाकार उभरते हुए पंथी गीतो की प्रस्तुति दी गई।.

जिसमें मुख्य अतिथि रहें। सांसद संतोष पाण्डेय , विशिष्ट अतिथि संदीप गुप्ता , यज्ञदत्त वर्मा , विदेशी राम धुर्वे , काशी राम उइके , बजरहा राम पटेल , जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंसी उपस्थित रहे।

Deepesh Jangde

Editor In Chife - 8103271374 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!